¡Sorpréndeme!

Himanchal News: शिमला में प्रदर्शन, जलरक्षकों और पुलिस के बीच झड़प | Shimla

2022-08-10 12,052 Dailymotion

हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन प्रदेशभर से जलरक्षक प्रदर्शन करने शिमला पहुंचे। पुलिस ने चौड़ा मैदान से बैरिकेडिंग ​कर जलरक्षकों को आगे जाने से रोकने का प्रयास किया। इस दौरान हल्की झड़प भी हुई। जलरक्षक लंबे समय से नियमित करने के लिए स्थायी नीति बनाने की मांग कर रहे हैं। जलरक्षक संघ प्रदेशाध्यक्ष बली राम ने कहा कि सरकार को कई बार मांगों से अवगत करवाया जा चुका है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। बली राम ने कहा कि जलरक्षकों को आठ साल की अवधि के बाद अनुबंध पर लिया जाए और पूर्ण रूप से जलशक्ति विभाग के अधीन किया जाए। महंगाई और सेवाओं के अनुरूप वेतन दिया जाए। कहा कि विभाग पूरा दिन काम करवाता है जबकि रोजगार प्रदान करते वक्त पार्ट टाइम की बात हुई थी। कोरोना काल में जलरक्षकों ने बिना छुट्टी किए विभाग को सेवाएं दीं।